शराब में पानी मिलाते शराबभट्टी के सेल्समैन का फोटो सोशल मिडिया पर वायरल

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जिले में शराबभट्टी के सेल्समैन का शराब में पानी मिलाते फोटो सामने आये है. फोटो सोशल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहे है. वायरल फोटो को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है. लोग इसे कई नजरिये से देख रहे है. हालाँकि छत्तीसगढ़ क्राइम्स ऐसे किसी फोटो की पुष्टि नहीं करता है और ना ही वायरल फोटो से जुड़ा किसी प्रकार का कोई दावा करता है.

सैल्समैन की फोटो होने का दावा

मामला छुरा शराबभट्टी से जुड़े होने का दावा किया जा रहा है. वायरल फोटो छुरा शराबभट्टी के सेल्समैन की होना बताया जा रहा है. वायरल फोटो में दिखाई दे रहे शख्स द्वारा शराब में मिलावट करने की बात कही जा रही है. शख्स एक बोतल शराब में से आधी दूसरी बोतल में डालकर दोनों में पानी मिलाते दिखाई दे रहा है. लोगों को शक है कि इसके बाद मिलावट युक्त शराब ग्राहकों को बेचीं जा रही है.

शराब में मिलावट करने का दावा

मामले की पुष्टि करने के लिए आबकारी विभाग से सम्पर्क किया गया. निरीक्षक टेकबहादुर ने वायरल फोटो में दिखाई दे रहे शख्स के छुरा शराबभट्टी सेल्समैन होने की पुष्टि की है. हालाँकि शराब में पानी मिलाया जा रहा है या नहीं. वायरल फोटो शराब दुकान की है या नही इस पर उन्होंने जाँच के बाद ही स्थिति स्पष्ट करने कहा है.

विभाग की कार्यशैली पर सवाल

फोटो वायरल होने के बाद जिले में चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है. कुछ लोग इसे जिले में बड़े पैमाने पर शराब में मिलावट होने की बात कह रहे है. वही कुछ इसे आबकारी विभाग की मिलीभगत का नतीजा बता रहे है. यही नहीं ऐसे लोगों का दावा है कि इतना बड़ा मामला सामने आने के बाद भी कार्रवाई की संभावनाएं नहीं के बराबर है.

ओवररेट में बिक रही शराब

वैसे इसमे कोई दोमत नहीं की जिले में आबकारी विभाग की कार्यशैली काफी सुस्त है. जिला मुख्यालय गरियाबंद सहित जिले की अन्य शराब दुकानों पर आये दिन ओवररेट में शराब बिकने की खबरे सामने आती रही है. मगर विभाग द्वारा अब इसमे कोई ठोस कार्रवाई करना जरुरी नहीं समझा.

Exit mobile version