पिकनिक मनाने गए युवक झरने में बहा, तलाश जारी

कांकेर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मलजकुडुम झरने में नहाने उतरा झमनलाल साहू अपने परिजनों के साथ बालोद से यहां पिकनिक मनाने पहुंचा था। दोते ही देखते झमनलाल साहू तेज धारा में बह गया। परिजन चीखते रहे और झमनलाल झरने में बहता रहा। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुलिस, बाढ़ आपदा प्रबंधन की टीम पहुंची और तलाश जारी किया। झमनलाल साहू के साथ करीब 10 लोग यहां घूमने आए थे। युवक के लापता होते ही वे सभी बदहवास से दिखाई दिए। वहीं बाढ़ आपदा पबंधन की टीम ने गोताखों को काम पर लगा दिया है। वे लगातार युवक की तलाश में लगे हुए हैं। मौके पर पुलिस ने तमाम जवान और कोतवाली प्रभारी भी पहुंचे थे। समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई पता नहीं चल सका थो।

Exit mobile version