कांग्रेस नेताओं से बोले पीएल पुनिया – आप लोग है संगठन के हाथ पैर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के मोर्चा प्रकोष्ठ विभागों के अध्यक्षों की बैठक प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में सभी अध्यक्षों ने अपने-अपने संगठन की कार्यप्रणाली, मासिक बैठक, पिछले माह के कार्यक्रम और आगामी माह की कार्ययोजना के बारे में विस्तृत विवरण दिया।

बैठक में प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि कांग्रेस एक संगठन है और इस संगठन के हाथ पैर आप लोग है। आपकी सक्रियता से ही कांग्रेस मजबूत होगी। अगली बार जब बैठक हो तो सभी और बेहतर परफार्मेंस की रिपोर्ट के साथ आयें। सभी बूथ स्तर तक संगठन का विस्तार करें। मूल संगठन से तालमेल रखे। आगामी 9 से 14 अगस्त तक आजादी की 75वीं वर्षगांठ में होने वाली पदयात्रा में सभी शामिल हो। 21 को ईडी दफ्तर में सभी की प्रभावी उपस्थित होनी चाहिये।

बैठक में प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला ने आगामी 21 जुलाई को ईडी दफ्तर के घेराव में मोर्चा प्रकोष्ठों की सहभागिता के संबंध में जानकारी एकत्रित किया तथा सभी शीघ्र कार्यकारणी और मासिक बैठक प्रतिवेदन प्रदेश मुख्यालय को प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में आभार प्रदर्शन महामंत्री प्रशासन रवि घोष ने किया। मोर्चा प्रकोष्ठों की प्रभारी महामंत्री सुमित्रा धृतलहरे ने सभी विभागों की बैठकों में आये मासिक प्रतिवेदन की जानकारी को प्रस्तुत किया।

Exit mobile version