पीएल पुनिया ने किया ऐतिहासिक बुढ़ातालाब का भ्रमण, शानदार कार्य के लिए की महापौर ढेबर की सराहना

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया व एआईसीसी के सचिव चन्दन यादव ने आज राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक बुढ़ातालाब का भ्रमण किया। इस अवसर पर उनके साथ नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया और महापौर एजाज ढेबर मौजूद रहे।

प्रभारी पीएल पुनिया ने इस ऐतिहासिक तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर जमकर तारीफ की। उन्होंने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉक्टर शिव डहरिया, महापौर एजाज ढेबर की सराहना की। उन्होंने मंत्री डॉ शिव कुमार और महापौर एजाज ढेबर की उपस्थिति में म्यूजिकल फाउंटेन का लुफ्त उठाया। इसके साथ ही अन्य आकर्षक चीजों को देखकर प्रभावित हुए। बता दें कि महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में ऐतिहासिक सरोवर बूढ़ातालाब का कायाकल्प किया गया है। नगर निगम रायपुर और स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कराये गये विकास कार्यों के फलस्वरूप्प ऐतिहासिक सरोवर का सौंदर्य सभी नागरिकों को आकर्षित करने का सुन्दर स्थल बन गया है।

Exit mobile version