छत्तीसगढ़ के 26 लाख 206 किसानों के खाते में आए 2000 रूपए, पीएम मोदी ने किया ट्रांसफर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। PM किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी की गई है। छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए 520 करोड़ रु जारी किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के 26 लाख 206 किसानों को PM किसान सम्मान निधि की राशि जारी की गई है। बता दें कि कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के साढ़े नौ करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपये की राशि जारी की।

इस दौरान पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्री भी वर्चुअल शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी वर्चुअल कार्यक्रम में उपस्थित थे। पीएम मोदी ने योजना को लेकर किसानों से संवाद किया। कहा कि इस योजना से छोटे किसानों को फायदा हो रहा है।

Exit mobile version