प्रधानमंत्री ने अस्पतालों में दवाई और ऑक्सीजन के स्टॉक पर बातचीत की, वैक्सीनेशन और तेज करने के निर्देश दिए

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम को अफसरों के साथ एक हाई लेवल रिव्यू मीटिंग की। इसमें स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों के अफसर मौजूद थे। मीटिंग में ओमिक्रॉन के बढ़ते केस को रोकने के लिए अस्पतालों की तैयारियों को लेकर बातचीत हुई।

शाम करीब 7 बजे शुरू हुई यह मीटिंग एक घंटे चली। इसमें प्रधानमंत्री ने अफसरों को दवाई और ऑक्सीजन के स्टॉक को बेहतर करने के निर्देश दिए। साथ ही देशभर में वैक्सीनेशन बढ़ाने को लेकर भी तेजी से काम करने को कहा।

मोदी ने अफसरों को उन जिलों की पहचान करने के निर्देश दिए जहां वैक्सीनेशन की स्थिति अभी ठीक नहीं है। उन्होंने अफसरों से कहा कि वे राज्य से वैक्सीनेशन में आने वाली परेशानियों को लेकर बातचीत करें और उसे जल्द से जल्द ठीक कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट करने पर फोकस करें।

देश में ओमिक्रॉन के कुल केस बढ़कर 355 हुए

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर बढ़ोतरी हो रही है। नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने चिंता को और बढ़ा दिया है। गुरुवार को 4 राज्यों में ओमिक्रॉन के 64 नए केस सामने आए। इसमें से तमिलनाडु में 33, तेलंगाना में 14, कर्नाटक में 12 और केरल में 5 मामले सामने आए हैं। इसके बाद देशभर में नए वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 355 हो गई है। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 65 मामले महाराष्ट्र में सामने आ चुके हैं। 64 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे और 38 केस के साथ तेलंगाना तीसरे नंबर पर है।