यातायात नियमों का पालन करने व हेलमेट पहनने के लिए पुलिस ने की अपील

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर । जिले के पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कांबले के दिशा निर्देशन में जिला पुलिस की यातायात व्यवस्था को सुचारु ढंग से संचालित करने एवं आकस्मिक मृत्यु, गंभीर चोट जैसी बड़ी दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जिले के सभी थानों एवम यातायात शाखा गरियाबंद को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ जिसके परिपालन में थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस थाना मैनपुर के द्वारा चालान नहीं समाधान का मूल मंत्र ध्यान में रखते हुए लोगों को हेलमेट लगाने के महत्व को बताते हुए हेलमेट लगाने से होने वाले बचाव को बताया जा रहा है।

और चालान से मुक्ति के बारे में बता कर चालान नहीं समाधान यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिससे सड़क पर चल रहे राहगीरों दो पहिए चलाने वाले चालक को हेलमेट अनिवार्य रूप से व चार पहिए चलाने वाले चालक को सीट बेल्ट और नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने की लगातार समझाइश दी जा रही है।जहां सहायक उप निरीक्षक जोहन राम ध्रुव आरक्षक कन्हैया यादव व आरक्षक प्रवीण वर्मा ने अपनी महती भूमिका निभा रहे है।

Exit mobile version