पुलिस ने नाबालिग को घर से भगाने वाले आरोपी को ढाई साल बाद किया गिरफ़्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी पुलिस ने नाबालिग को अगवा करने वाले फरार आरोपी को बिहार से लगभग ढाई साल बाद गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि आरोपी के खिलाफ अपहरण, पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम कर जेल भेज दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए उरला थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि मामला अप्रैल 2018 का है जब नाबालिक के स्वजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 17 वर्षीय उनकी नाबालिक बेटी घर से बिना बताए चली गई है व उसी दिन जब स्वजनों द्वारा तलाश करने पर पता चला कि पीड़िता को आरोपित रंजीत राय यादव द्वारा भगाकर ले जाय गया है।

मिली जानकारी कर अनुसार आरोपी अपने घर में नाबालिक को दीवान के अंदर ताला बंद कर फरार हो गया था जिसके बाद स्वजनों के तलाशने पर युवती बेहोश हालत में मिली थी। पीड़िता ने मिलने के बाद पुलिस को अपनी आप-बीती सुनाई जिस पर उरला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कढउ की धारा 363, 342 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पीड़िता का कथन लिया गया।

पीड़िता ने बताया कि आरोपित रंजीत राय द्वारा शादी का प्रलोभन देकर उसका कई बार शारीरिक शोषण किया गया। जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो वह मनाकर कर उसे जान से मारने की धमकी देने लगा जिसके बाद आरोपित घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।

अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपी की पतासाजी में लगातार जुटी थी और के ठिकानो पर छापामार कार्रवाई करती रही लेकिन आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लगा अब ढाई साल बाद जाकर आरोपी रंजीत राज यादव उम्र 32 वर्ष को बिहार से गिरफ्तार किया गया।