72 घन्टे के भीतर अंधे कत्ल के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भैया और भतीजा ही निकला हत्या का आरोपी

Chhattisgarh Crimes

बसना। बसना पुलिस ने अंधे कत्ल के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। घटना में प्रयुक्त फावड़ा एक नग पेचकस,बाईक सुपर स्प्पेलन्डर जब्त किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 09.12.2022 को सूचक दयानिधी मानिकपुरी पिता बंठू उम्र 48 वर्ष सा0 पौंसरा थाना बसना जिला महासमुंद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मृतका नीमी मोती पटेल घर में अकेली रहती थी जीवन यापन के लिए घर में बकरी पाली थी जिसे स्वयं चराती थी । घर के पीछे बाड़ी व करीब 01 एकड़ के खेत में धान का फसल लगाती थी । घर से बाहर जाने पर घर की चाबी पड़ोस के लखीलाल पटेल को देकर जाती थी । कि मृतका विगत 02 दिन पूर्व से घर गांव में नहीं दिख रही थी । उसके घर में बकरियां बंधी चिल्ला रही थी तब ऐसी शंका हुई कि वह घर पर नहीं है जिसका आसपास पता तलाश गांव के राधाचरण पटेल, लखीलाल पटेल एवं अन्य लोगों से व उसके घर पीछे बाड़ी एवं पूर्व से खुदे गड्ढा नुमा कुंआ जैसे में कुछ दफनाया हुआ है वह उसी कुंए की मिट्टी व मुरूम में ढका होना जैसे संदेह होने कि किसी मानव शरीर के दबे होने की आशंका पर मिट्टी हटाकर दिखवाया गया जिसमें मृतका नीमी मोती पटेल होना पाया गया कि मृतिका की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या कर लाकर दफनाया गया होगा कि रिपोर्ट पर मर्ग इंटीमेशन दर्ज कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया । जांच पर पाया कि मृतका की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से गले मे चोंट पहुंचाकर हत्या कर शव को मृतका के घर के पिछे बाडी कुंआ नुमा गड्ढे में दफना दिया गया । घटना स्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण व प्राप्त शार्ट पी0एम0 रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपी के विरूध्द धारा 302, 201 भादवि0 का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबध्‍द कर विवेचना मे लिया गया ।

विवेचना के दौरान गवाहों के कथन में मृतका नीमी मोती पटेल का पूर्व में उसके भाई निमी चंद पटेल एवं उसके भतीजा सूरज पटेल से जमीन एवं मकान बेचने की बात पर विवाद होना बताने पर शंका के आधार पर निमी चंद पटेल एवं सूरज पटेल से पुछताछ किया गया जिन्होंने घटना घटित करने से इंकार कर दिये जिनसे घटना के संबंध में पुलिस ने कडाई से पुछताछ किया, पुलिस के सख्ती के आगे टिक नहीं पाये और अपराध करना स्वीकार कर लिये । आरोपियों का मेमोरेंडम कथन लिया गया जिन्होंने बताया कि आरोपी सूरज पटेल एवं निमीचंद पटेल ग्राम भंडारपुरी उड़िसा में रहते है जिनका पैतृक जमीन ग्राम पौंसरा में भी है जिसमें मृतका नीमीमोती पटेल रहती है ।

सूरज पटेल की शादी एवं निमीचंद पटेल के ट्रेक्टर खरीदने से दोनो के उपर कर्ज होना बताये जिसके कारण मृतका नीमीमोती पटेल को ग्राम पौंसरा के जमीन एवं घर को बेचकर ग्राम भण्डारपुरी उड़िसा रहने के लिए बोलते थे लेकिन वह नहीं जाउंगी बोलती थी । दिनांक 07.12.2022 को आरोपी सूरज पटेल एवं निमीचंद पटेल मो0सा0 सुपर स्प्लेंडर क्रं0 CG 06 GG 9027 से रात्रि करीबन 10 बजे पौंसरा आये और मृतिका नीमीमोती पटेल को पुन: जमीन बेचने व साथ में भण्डारपुरी में रहने के लिए बोलने पर मै नीमीमोती द्वारा मैं नहीं जाउंगी चाहे कुछ भी कर लो बोलने पर आरोपी गण द्वारा मृतका को हांथ मुक्का से मारपीट करने लगे जिससे बाडी तरफ भागने लगी तो आरोपी सूरज पटेल पास में रखे पेचकस से उसके गले में वार कर दिया जिससे नीमीमोती जमीन मे गिर गयी तब आरोपी निमीचंद पटेल द्वारा मृतका के दोनो पैर को पकड लिया एवं सूरज वहीं पास में रखे बिना बेंट वाली फावड़ा से हत्या करने के नियत से उसके गले में 3-4 बार वार कर किया जिससे नीमीमोती की मृत्यु हो गयी । मृतका के लाश को छुपाने के लिए उसे उसके घर के पीछे बाड़ी मे स्थित कुंए में गिराकर दफना दिये । फिर दोनो मोटर सायकल में फावड़ा एवं पेचकस को सफेद बोरी में भरकर रास्ते में पीपलखुंटा तालाब के पास झाड़ी में छुपा दिया फिर वापस भण्डारपुरी उड़िसा चले गये।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना उप निरीक्षक विनोद कुमार नेताम,सायबर प्रभारी नसीमुद्दीन खान सउनि दुलार सिंह यादव, म0 आर0 चंचल बंसवार , आर0 हरिश साहू, सूरज निराला, मुकेश बेहरा, साईबर सेल आर0 डिग्रीलाल नंद, विरेन्द्र कुमार साहू, त्रिनाथ प्रधान का योगदान रहा।

Exit mobile version