रायपुर। राजधानी रायपुर के माना थाना इलाके में थोक सब्जी मंडी की दुकान का शटर तोड़कर 3 लाख नगदी चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दे कि सब्जी कारोबारी संजय गुप्ता की दुकान में 12-13 जनवरी की दरमियानी रात को यह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमे दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर अलमारी में रखे सब्ज़ी बिक्री के तकरीबन हुई थी नगदी 3 लाख रुपये चोरों ने उड़ा लिए थे। इस मामले में पुलिस ने अब संजय नगर टिकरापारा निवासी शातिर चोर मोहम्मद अकबर सहित उसके साथी को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से 1 लाख 34 हजार नगदी बरामद हुआ है। फिलहाल माना थाना पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है।