रायपुर। आमानाका थाना क्षेत्र के टाटीबंध इलाके में सड़क हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई है। ट्रक और बाइक के बीच हुई टक्कर से यह हादसा हुआ है।
आमानाका थाना प्रभारी भरत बरेठ ने बताया कि सड़क हादसे में मृत कांस्टेबल रायपुर में ही पदस्थ था। ट्रक से टक्कर के बाद बाइक ट्रक के नीचे फंस गई। वहीं हादसे में घायल कांस्टेबल राम चंद्र साहू को एम्स ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रक चालक हादसे के बाद मौका देख कर फरार हो गया है। ट्रक को थाने लाकर आगे की कार्यवाही की जा रही है, आरोपी चालक को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।