शराबी वाहन चालकों पर सख्त हुई रायपुर पुलिस

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल के आदेश अनुसार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं उल्लंघन करता वाहन चालकों पर सख्त कारवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर तारकेश्वर पटेल के निर्देशन में यातायात पुलिस रायपुर एवं जिला बल रायपुर के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रुप से शराबी पीकर वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।

उक्त अभियान कार्यवाही शहर के चार प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर बैरिकेडिंग कर चलाया गया जिसमें वीआईपी टर्निंग, राम मंदिर के सामने पंडरी थाना के सामने व यूनिवर्सिटी गेट सरस्वती नगर थाना सामने चलाया गया. जिसमें लगभग 100 वाहन चालको को ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से चेक किया गया. जिसमें पाँच(05)दो पहिया वाहन चालक नशे की हालत में पाए जाने पर उनका वाहन जब्त कर प्रकरण कोर्ट पेश किया गया।

Exit mobile version