महिला संबंधी अपराधों पर नियंत्रण पाने गांव और कस्बों में पुलिस लोगों को कर रही जागरुक

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश पर पुलिस विभाग ग्राम स्तर में अपराध नियंत्रण और बालिकाओं-महिलाओं पर लैंगिक और घरेलू हिंसा से बचाव के लिए एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत गांव- कस्बे स्तर पर अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

इसी कड़ी में सिटी कोतवाली गरियाबंद ने रावणभाठा गरियाबंद थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अभियान में रावणभाठा के लोग व्यापक संख्या में उपस्थित रहे. थाना प्रभारी ने वहां उपस्थित लोगों से ग्राम स्तर पर अपराध नियंत्रण, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, अनैतिक क्रियाकलापों, बाल विवाह, टोनही प्रताड़ना, अंधविश्वास आदि सामाजिक बुराइयों बचने और समाज में व्याप्त नशा, जुआं, सट्टा और महिला अत्याचार आदि गतिविधियों के संबंध में तत्काल थाना को सूचित करने के संबंध में जानकारी दी गई. उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है.

साथ ही साथ चिटफंड कंपनियों के झांसे में नहीं आने, साइबर क्राइम से बचने, एटीएम फ्रॉड से बचने, यातायात नियमों का पालन करने, जेवर चमकाने वाले ठगों से सावधान रहने और अन्य फर्जी एजेंटों से सावधान रहने के संबंध में अवगत कराया गया.

Exit mobile version