रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिसकर्मी के घर पर चोरी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी के सेक्टर-2 का है जहां जयप्रकाश प्रधान अपने पूरे परिवार के साथ सरायपाली गए हुए थे। वापस आने पर उन्होंने पाया कि किसी अज्ञात चोर ने उनके सूने मकान में दीवाल फांदकर घर में प्रवेश कर अलमारी में रखे सोने चांदी के लाखों के जेवरात को पार कर दिया है।
घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम अभिषेक महेश्वरी ,नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती मनोज ध्रुव, थाना प्रभारी पुरानी बस्ती राजेश सिंह सहित साइबर सेल की टीम का गठन किया और तत्काल आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने के पश्चात हाल ही में जेल से छूटे चोरी के आरोपियों की भी लिस्ट तैयार की गई। पुलिस ने पाया कि आरोपी भूपेंद्र पटेल घटना दिनांक को मकान के आसपास देखा गया था जिसके बाद उसे पकड़कर पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूला।
पुलिस ने बताया कि भूपेंद्र आदतन अपराधी व नशीला प्रवृत्ति का है। पूर्व में भी आरोपी चोरी के केस में जेल जा चुका है। साथ ही यह बेहद प्रोफेशनल तरीके से घटना को अंजाम देता है। पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 2 लाख रुपयों के जेवरात बरामद कर लिए हैं।