मकान में पुलिस की रेड, नशीली सिरप के साथ मालिक गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर-चांपा। जिले में नशे के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चांपा थाना पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर 17 पेटी नशीली सिरप बरामद की है। जिसकी कीमत करीब 3 लाख 65 हजार रुपए है। साथ ही पुलिस ने मौके से मकान मालिक को भी गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में मास्टरमाइंड अरसद खान की तलाश की जा रही है।

एएसपी अनिल सोनी ने नशे के गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि, चांपा पुलिस को सूचना मिली थी बालपुर निवासी लक्ष्मी प्रसाद ने अपने मकान नशीली सिरप का जखीरा रखा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने रेड मारकर 2 हजार 340 नशीली सिरप बरामद की है। इसके पुलिस ने 1 हजार रुपए कैश और एक मोबाइल भी जब्त किया है। आरोपी ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं, उसने बताया कि अप्रैल महीने में अरसद खान ने फोन कर उसके मकान में 30 पेटी पहुंचाई थी। अरसद खान के आदमी आते थे और फोन कर कार्टून ले जाते थे।

Exit mobile version