महावीर नगर में पुलिस ने मारा छापा, 15 हजार नकदी समेत 6 जुआरी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में जुआ खेलते पुलिस ने 6 लोगों को रंगेहाथ पकड़ा है। पुलिस ने जुआरियों के पास से नगदी 15 हजार रुपए और ताश की 52 पत्ती जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महावीरनगर में रेड की कार्रवाई की। छापा मारने के दौरान हार-जीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों के पास से 1150 रुपए और फंड से 13850 रुपए कुल 15 हजार रुपए और ताश की 52 पत्ती जब्त की है।

आरोपियों का नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम दिलीप अडवानी 42 वर्ष, विजय कुमार इदनानी 35 वर्ष, विनोद लावानी 46 वर्ष, दिलीप कुमार भाजानी 40 वर्ष, राकेश कुमार इदवानी 38 वर्ष और सुनील पंजवानी 33 वर्ष बताया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाही कर जमानतीय मुचलका पर रिहा किया गया है।

Exit mobile version