पुलिस ने 10 दिन बाद बच्चे को किया बरामद, तिरूपति मंदिर इलाके से हुआ था बच्चे का किडनैप

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। शिक्षक के अपहृत बेटे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पिछले दिनों तिरुपति दर्शन के लिए शिक्षक परिवार के 6 वर्षीय बेटे का मंदिर परिसर के करीब ही अपहरण कर लिया गया था। बैंगलौर पुलिस की मदद से बच्चे को ढूंढ निकाला है।

बैंगलोर पुलिस ने वीडियो कॉल के माध्यम से परिजनों से बच्चे की बात करवाई। छत्तीसगढ़, आंधप्रदेश और कर्नाटक पुलिस के साझा प्रयास से यह प्रयास सफल हुआ। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि तीनों राज्यों की पुलिस इस सफलता हेतु बधाई के पात्र हैं। ज्ञात हो कि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मामला संज्ञान में आते ही पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

Exit mobile version