अपहरणकर्ताओं के चंगुल से 6 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने सकुशल छुड़ाया

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। जांजगीर चांपा के बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम ठरगाबहरा से अपहृत 6 वर्षीय अनुज कुर्रे को बिलासपुर से बरामद कर लिया गया है। बिलासपुर और जांजगीर चांपा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बच्चे को मस्तूरी क्षेत्र के देवगांव में आरोपियों के चंगुल से सकुशल छुड़ाया है। पुलिस 2 संदेही आरोपियों को पकड़कर पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार बच्चा अपने घर के सामने सुबह 9.30 बजे करीब खेल रहा था। उसी समय एक बाइक सवार युवक वहां पहुंचा और बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ बैठा कर ले गया। अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से बच्चे के एवज में 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।

इस माले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एसपी पारूल माथुर से फोन में पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली थी और बच्चे के सकुशल घर-वापसी के लिए टीम गठित कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए थे।

Exit mobile version