10 लाख के लूट के आरोपी गिरफ्तार, व्यापारी को बनाया था निशाना

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। पिछले 19 अक्टूबर को बिलासपुर शहर में जांजगीर-चांपा जिले के निवासी व्यापारी से 10 लाख रुपए की लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि गत 19 अक्टूबर को जांजगीर-चांपा जिले के सक्ति-बाराद्वार निवासी व्यापारी मयंक अग्रवाल से बिलासपुर के व्यापार विहार में 10 लाख रुपए की लूट हुई थी। पुलिस को घटनास्थल से सीसीटीवी की मदद मिली थी। सीसीटीवी में कैद तस्वीरों के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी। इसी बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली। आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला निवासी कबीर सांसी के रूप में हुई पुलिस ने मध्य प्रदेश पहुंचकर आरोपी कबीर सांसी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से लूट की रकम में से 5 लाख रुपए नकदी की बरामदगी हुई है। आरोपी ने जुर्म कबूल लिया है। पुलिस मामले में अपराध दर्ज करने के बाद आगे की कार्यवाही कर रही है।

Exit mobile version