पुलिसकर्मी की मौत, सड़क हादसे में आई थी गंभीर चोट

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के सेरीखेड़ी में पुलिस गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था। इस घटना में 5 पुलिसकर्मी घायल गये थे। जिन्हे इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल भेजवाया गया था। घटना रॉंग साइड से आ रहे गाड़ी को बचान के चक्कर में हुआ था। खबर आ रही है कि इनमे से एक जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

मृतक पुलिसकर्मी का नाम कुलदीप मिंज बताया जा रहा है। जो हदस में ज्यादा गंभीर रूप से घायल थे। बता दें कि राजधानी के सेरीखेड़ी ट्रेजर आइलैंड के सामने पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था । घटना में 5 पुलिसकर्मी घायल गये थे। उनमें कुलदीप मिंज एक थे। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। महासमुंद के पटेवा स्थित फायरिंग रेंज से फायरिंग के बाद रायपुर लौटते वक्त सेरीखेड़ी ट्राजेर आइलैंड के सामने हादसा हुआ है।

Exit mobile version