छत्तीसगढ में 17 जनवरी से शुरू होने वाला पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम स्थगित

Chhattisgarh Crimes

राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. अमर सिंह ठाकुर के अनुसार केंद्र से मिले पत्र में कार्यक्रम अगले आदेश तक स्थगित रखने के लिए कहा गया है। केंद्र सरकार के निर्देश के बारे में जिलों को जानकारी भेजी जा रही है। बता दें छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में 17 से 19 जनवरी तक पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम प्रस्तावित था। लेकिन 16 जनवरी से देशभर में कोरोना के वैक्सिनेशन की बात सामने आ गई। पोलियो टीकाकरण, कोरोना वैक्सिनेशन को प्रभावित ना कर दे, इसे लेकर केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है।

इस आदेश से छत्तीसगढ़ में लगभग 25 लाख और रायपुर में साढ़े 3 लाख बच्चे प्रभावित होंगे। कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 17 जनवरी को बूथ में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा देनी थी। इसके अलावा 18 और 19 जनवरी को घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जानी थी।