घायलों की जान बचाने वालों का शहर में लगा पोस्टर

रायपुर पुलिस मददगारों का कर रही सम्मान, 6 लोगों ने बचाई 6 की जान

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने नेक पहल शुरू की है। रविवार को रायपुर SSP संतोष सिंह ने पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में मदद करने वाले 6 लोगों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। एसपी ने कहा कि इसी तरह हर महीने सम्मानित किया जाएगा। साथ ही शहर में उनकी फोटो भी लगाई जाएगी।

रायपुर पुलिस ने पैनर-पोस्टर भी लगाए हैं, जिन पर लिखा है कि भीड़ का हिस्सा न बनें, घायलों की मदद कर नेक इंसान बनें। साथ ही चौक-चौराहों पर बड़े-बड़े फोटो होर्डिंग के साथ लगाए गए हैं।

हर साल देश में हादसे से 1 लाख 50 हजार मौतें

रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि हर साल सड़क दुर्घटना में लगभग डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है, जिसका प्रमुख कारण घायलों को तत्काल इलाज नहीं मिलना होता है। सड़क दुर्घटना के दौरान 30 मिनट का समय गोल्डन ऑवर कहलाता है।

SP ने कहा कि अगर इस दौरान घायल व्यक्ति को किसी भी प्रकार से हॉस्पिटल तक पहुंचा दिया जाता है तो उसकी जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि लोगों को बार-बार पेशी जाना पड़ेगा और पुलिस के पास बार-बार पूछताछ के लिए आना पडे़गा, इस बात को लेकर मदद नहीं करते, बल्कि वीडियो फोटो बनाने में लगे रहते हैं।

इस डर से लोग नहीं करते मदद

एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि थाना क्षेत्र में घटित सड़क दुर्घटना में घायल को लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए गुड सेमेरिटंस का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। घायलों को मदद पहुंचा कर जान बचाने वाले नेक इंसान को प्रोत्साहित और पुरस्कृत करें।

Exit mobile version