पीपीई किट पहनकर कोरोना वॉरियर्स ने किया ध्वजारोहण

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। स्वास्थ्य कर्मियों के जब्जे को कोरोना भी परास्त नहीं कर पाया है. स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना वॉरियर्स ने पीपीई पहनकर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सालामी दी है. इसके बाद एक स्वर में राष्ट्रगान गाया.

वैश्विक महामारी कोरोना से प्रदेश और बीजापुर जिला अछूता नहीं रहा है. हर अगले दिन के साथ आंकड़ों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिले में बीते दो दिनों एक महिला आरक्षक की कोरोना से मौत हो गईं. वहीं डायलिसीस मरीज ने भी कोरोना संक्रमण के बाद रायपुर के मेकाहारा में दम तोड़ दिया. जिले में अब तक कुल 118 केस में एक्टिव मरीजों की 48 संख्या है, जबकि 70 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संसदीय सचिव रेकचंद जैन ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया है. वहीं जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों ने हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाया है.