‘प्राण जाए पर फोन ना जाए’, ऊपर से ट्रेन गुजर गई लेकिन लड़की फोन पर बात करती रही, वायरल वीडियो देख आप भी पड़ जाएंगे हैरत में

Chhattisgarh Crimes

लोग फोन पर बात करते-करते कभी किसी खंभे से टकरा जाते हैं, तो कभी किसी गड्ढे में गिर जाते हैं। ऐसे वीडियो तो आपने खूब देखा होगा। लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर आपको अपनी आँखों पर यकीन नहीं होगा। मामला वायरल है। वीडियो में एक ट्रेन के गुजर जाने के बाद भी ट्रैक पर लेटी लड़की फ़ोन पर बात करती दिख रही है.

वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक मालगाड़ी स्टेशन से गुजर रही है। मालगाड़ी के गुजर जाने के बाद दिखता है कि एक लड़की ट्रेन के नीचे पटरियों के बीच में लेटी हुई फोन पर बात कर रही थी। ट्रेन गुजरने के बाद लड़की वहां से सही सलामत उठती है। लेकिन फोन पर बात करना नहीं छोड़ती। ट्रेन गुजर जाने के बाद लड़की कहती सुनी जा रही है – जिसे देखकर लोगों ने एक नया मुहावरा बना दिया कि प्राण जाए पर फोन ना जाए।

आमतौर पर ऐसी घटना के बाद लोग विचलित हो जाते हैं, लेकिन उसके अंदर डर नाम की चीज नहीं थी। उसने पहले अपना फोन उठाया और फिर बात करते हुए आगे बढ़ गई। जिस पर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। ये वीडियो कब और कहां का है, ये नहीं पता चल पाया, लेकिन ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

Exit mobile version