प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, आज मिले 408 मरीज, 6 मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ना तो कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है और ना ही मौत का आंकड़ा थम रहा है। छत्तीसगढ़ में अब कोरोना मरीजों की आंकड़ा 14 हजार के करीब पहुंच गया है, जिनमें से अभी भी प्रदेश के अस्पतालों में 4187 मरीज भर्ती हैं, जबकि 9658 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। प्रदेश में आज रात साढ़े 8 बजे तक 408 नये मरीज मिले हैं, वहीं पिछले 24 घंटे में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। अब प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 115 पहुंच गया है। राजधानी रायपुर में आज 151 नये मरीज मिले हैं, जबकि राजनांदगांव और दुर्ग भी लगातार हॉटस्पाट बना हुआ है। राजनांदगांव में अभी तक 50 और दुर्ग में 41 नये मरीज मिले हैं। रायगढ़ में 29, सुकमा से 23, बलौदाबाजार से 18, बस्तर में 15, नारायणपुर में 15, बिलासपुर से 12, सरगुजा से 12, कोरिया से 6, महासमुंद से 5, गरियाबंद से 5, कोंडगांव से 5, कांकेर से 5 नये मरीज मिले हैं।

वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो शिवरीनारायण की रहने वाली 24 वर्षीय महिला की बिलासपुर सिम्मस में मौत हुई है। वहीं रायपुर के गढ़ियारी अशोक नगर में 56 वर्षीय पुरुष, बैजनाथपारा रायपुर में 60 वर्षीय पुरूष, गुढ़ियारी के सतनामीपारा में 4 वर्षीय एक बच्चे की मौत हुई है। वहीं गढ़ियारी में 72 वर्षीय पुरूष, त्रिमूर्तिनगर रायपुर में 55 वर्षीय महिला की मौत हुई है।

Exit mobile version