प्रदेश में जल्द शुरू होगी बस सेवाएं, बस मालिकों की परिवहन मंत्री के साथ बैठक में फैसला

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना संक्रमण के चलते बंद हुई बस सेवाओं के जल्द चलने की उम्मीद दिखाई दे रही है। बस मालिकों की परिवहन मंत्री के साथ हुई बैठक के बाद उनकी प्रमुख मांगों पर सहमति बन गई है। जिसके बाद एक-दो दिन में बस सेवा शुरू की जा सकती है।

राज्य सरकार ने दो महीने का टैक्स माफ कर दिया है, बैठक में यह निर्णय भी लिया गया है कि आई फार्म और एम फार्म का शुल्क मध्यप्रदेश की तर्ज पर तय होगा। वहीं 40 प्रतिशत किराया बढ़ाने का प्रस्ताव बस मालिक सरकार को सौपेंगे।