प्रदेश में मिले कोरोना के 215 नए मरीज, 3 की हुई मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस बड़े तेजी से लोगों को अपने चपेट में ले रहा है। शुक्रवार शाम तक प्रदेश में 215 नए संक्रमितों की पहचान की गई। जिसमें सर्वाधिक 106 मरीज राजधानी रायपुर से सामने आए हैं। वहीं 61 मरीजों के स्वस्थ होने के पश्चात उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। इन नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर 4976 हो गए हैं, जिनमें अब तक कुल 3512 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इसके साथ ही वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 1440 हो गई है, जिनका प्रदेश के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं आज 3 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। आज जो नए 215 कोरोना पॉजीटीव मरीज मिले हैं उनमें जिला रायपुर से 106, दुर्ग से 23, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर व सरगुजा से 17-17, बालोद से 08, जांजगीर-चांपा से 07, गरियाबंद से 05, जशपुर से 04, रायगढ़ व मुंगेली से 03-03, दंतेवाड़ा से 02, बलौदाबाजार व धमतरी से 01-01 शामिल हैं।

Exit mobile version