राजधानी में कोरोना का कहर जारी, 77 नए मरीज आए सामने, एक सरकारी कर्मचारी की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को 77 नए मरीज की पहचान की गई है. वहीं इलाज के दौरान एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई. मृतक इंद्रावती भवन का कर्मचारी था. उसका अंबेडकर अस्पताल में इलाज चल रहा था. डॉक्टरों ने उसे किडनी का मरीज बताया है. रायपुर जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, न्यू शांतिनगर, अवंति विहार, मंगल बाजार से सर्वाधिक मरीज मिले हैं. इसके अलावा आनंद नगर, दुर्गा नगर, कालीबाड़ी, टाटीबंध, सेजबहार, पुलिस एकेडमी, कचना, टिकरापारा, मोवा, संजय नगर, भाठागांव, शंकर नगर, नया रायपुर, बड़े उरला अभनपुर और धरसींवा से सामने आए हैं.
आज मिले संक्रमित मरीजों में दो पत्रकार, प्रशिक्षु डीएसपी, इंद्रावती कर्मचारी, प्रिंसिपल, छात्र, गृहिणी कोरोना के चपेट में आए हैं. राजधानी के बड़े कपड़ा दुकान के कर्मचारी भी संक्रमित पाये गए हैं. मंगल बाजार में एक ही परिवार के कई लोग संक्रमित हुए हैं. रायपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1041 हो गई है. वहीं एक्टिव केस 631 हो गई है. राजधानी में कोरोना से अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है.

प्रशिक्षु डीएसपी कोरोना पॉजिटिव

प्रशिक्षु डीएसपी अभी ट्रेनिंग के दौरान पुरानी बस्ती सीएसपी के साथ रहकर काम कर रहे हैं. आजाद चौक सीएसपी कार्यालय का रीडर कल पॉजिटिव पाया गया था. उसी के संपर्क में ये आये थे. रीडर के पॉजीटिव पाए जाने के बाद इन्होंने टेस्ट करवाया था. जिसके बाद आज इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Exit mobile version