स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी प्रधान पाठक गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

अम्बागढ़ चौकी। स्कूली नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ करने का मामला थाने पहुचा था जिस पर पुलिस द्वारा महिला संबधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाले आरोपी प्रधान पाठक को 17 घंटे के अंदर अंबागढ़ चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखा दिया है।

पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के प्रार्थी ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के अध्ययनरत छात्राओं के साथ आरोपी प्रधान पाठक कॉपी चेक करने के बहाने बालिकाओं पर बूरी नियत रखते हुए उनके शरीर के निजी अंगों से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देता है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध धारा 354 (क)(1)(i)भारतीय दंड संहिता, 8, 10 पॉक्सो एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर दिया गया।

Exit mobile version