रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई व विश्व हिंदू महा परिषद के अध्यक्ष प्रहलाद मोदी आज सुबह 8 बजे विमान से रायपुर पहुंचे थे। जहां भारतीय श्रम सेवा में सहकारिता सोसायटी छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।
एयरपोर्ट से प्रहलाद मोदी धमतरी के लिए रवाना हुए। धमतरी में पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा के निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए नगर के प्रसिद्ध माता मंदिर विंध्यवासिनी माता के दरबार में दर्शन किया। अगले कार्यक्रम के लिए नगरी प्रस्थान किये। नगरी में किसान सभा में किसानों से सहकारिता के विषय में चर्चा करेंगे उसके बाद कांकेर में भारतीय श्रम सहकारिता राष्ट्रीय संगठन के तत्वावधान में आयोजित किसान करेंगे अपने मन की बात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।