प्रशांत किशोर का ऐलान- बंगाल में 10 से ज्यादा सीटें नहीं आयेगी बीजेपी, अगर आयी तो छोड़ दूंगा ट्विटर

Chhattisgarh Crimes

कोलकाता। बंगाल चुनाव में घमासान तेज हो गया है। भाजपा ने ममता के गढ़ में सेंध लगाने की पूरी तैयारी कर ली है, तो वहीं दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर ने ट्वीट करके करके कहा कि अगर बीजेपी दहाई का आंकड़ा पार करती है तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा.

प्रशांत किशोर ने सोमवार को ट्वीट करके कहा कि मीडिया का एक वर्ग बीजेपी के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है, इससे साफ है कि बीजेपी दहाई के आंकड़े के लिए संघर्ष कर रही है. अगर बंगाल में बेहतर प्रदर्शन करती है तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा।

आपको बता दें कि बीजेपी इन दिनों बंगाल चुनाव पर पूरी ताकत झोकें हुए है। कल ही दो दिवसीय दौरा अमित शाह का खत्म हुआ है, जिसमें वो लाखों की भीड़ के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए नजर आये थे। कल प्रेस कांफ्रेंस में अमित शाह ने दावा किया था कि बीजेपी दो सौ पार के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी।

Exit mobile version