प्रयागराज के ईंट भट्ठा संचालक पर मजदूर की हत्या का आरोप

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर। जिले के ग्राम कुदरी निवासी राजगिरि सोनझरी कमाने खाने प्रयागराज गया था वहां ईंट भट्ठा में काम करता था। 26 जनवरी को उसका शव एम्बुलेंस में गृहग्राम पहुचा। स्वजन ने आरोप लगाया है कि उसे मजदूरी मांगने पर प्रताड़ित किया जाता था और ईंट भट्ठा संचालक प्रवीण मिश्रा ने उसके साथ मारपीट की और गम्भीर हालत में उसे वहां के अस्पताल में भर्ती किया गया ।

जब उसकी मौत हो गई तो शव को एम्बुलेंस से गांव भेज दिया गया। जांजगीर पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है और पीएम कराकर शव स्वजन को सौंपा गया है। स्वजन का आरोप है की भट्ठा संचालक प्रवीण मिश्रा उसे प्रताड़ित करता था। पैसे मांगने पर मारपीट करता था।राशन के लिए भी पैसे नही दिए जाते थे।

Exit mobile version