नाबालिक मासूम का अपहरण कर चलती कार में किया गैंगरेप, 3 जमीन कारोबारी गिरफ़्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। गर्भ ठहरी नाबालिक मासूम का अपहरण कर चलती कार में गैंगरेप कर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

मामला राखी थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गैंगरेप के मामले में अचनाकपुर, पाटन के 3 जमीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ अपहरण, शादी का झांसा देकर बलात्कार,गैंग रेप सहित पास्को एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। बता दे कि नाबालिक मरोदा, भिलाई में साफ-सफाई का काम करती थी, जहां उसके मालिक के परिचित तीनों आरोपी आते थे।

आरोपियों ने षड्यंत्रपूर्वक नाबालिक मासूम को नया रायपुर में अधिक पैसों में काम दिलवाने का लालच देकर उसे अप्रैल के माह में नया रायपुर लेकर आये और बारी-बारी से बलात्कार किया जिसके बाद नाबालिक अपने रिश्तेदार के यहाँ रहने चली गयी जहां 3 माह बाद उसे गर्भ ठहर जाने की जानकारी मिली। इसकी सूचना आरोपियों को देने पर उन्होंने नाबालिक को शादी करवा देने का झांसा देकर धमतरी बुलाया जिसके बाद धमतरी से वापस अपनी कार में बैठाकर उसे नया रायपुर लाये और चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम तरुण पाटिल, राजू उर्फ राजेश, परसराम साहू है। बता दे कि नाबालिक मूलत: नेवई की रहने वाली है व उसके पिता का देहांत हो चुका है और माता ने दूसरी शादी कर ली है।