गर्भवती महिला ने थाने में बच्चे को दिया जन्म

Chhattisgarh Crimes

धमतरी/कुरुद। धमतरी के भखारा थाना में एक गर्भवती महिला ने थाने में ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. जानकारी के मुताबिक तिल्दा की रहने वाली सोनाली पाल अपने मायके बांगोली गांव आई थी. सोनाली को 8 माह सेे ज्यादा का गर्भ था. सफर के दौरान सोनाली ने भखारा थाना के सामने एक होटल में नाश्ता किया.

नाश्ते के बाद पानी पीने के लिए वो भखारा थाने के अंदर लगे वाटर फिल्टर तक गई. तभी सोनाली को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. जिसके बाद थाने का स्टाफ अलर्ट हो गया और फौरन ही एम्बुलेंस के लिए फोन किया गया. लेकिन एम्बुलेंस के आने से पहले ही थाना परिसर में ही सोनाली का प्रसव हो गया. इसके कुछ देर बाद एम्बुलेंस भी पहुंच गया. जिसमें जच्चा बच्चा दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरी जांच में पता चला कि अचानक डिलीवरी होने के बावजूद जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. दोनों की सलामती की खबर मिली तब पुलिस ने भी राहत की सांस ली. पुलिस ने बताया कि एक महिला का प्रसव भखारा थाना में हुआ है जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

Exit mobile version