मुख्य मार्ग की स्ट्रीट लाइट शुरू करने मंत्री डॉ. शिव डहरिया से नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने की चर्चा

मंत्री ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए निर्देश, नागरिकों की सुविधा के लिए जल्द शुरू होगी स्ट्रीट लाइट

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। नेशनल हाईवे 353 खरोरा से सितलीनाला तक मुख्य मार्ग पर लगाएं गए स्ट्रीट लाइट नागरिकों की सुविधाओं को देखते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को शुरू करने के निर्देश दिए।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने मंगलवार को नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया से उनके निवास पर मुलाकात की। पालिका अध्यक्ष ने मंत्री शिव डहरिया का पुष्प गुच्छ भेंट की। इस दौरान पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने शहर विकास योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। साथ ही मंत्री डॉ. डहरिया ने शहर के मुख्य मार्ग पर 1 करोड़ 59 लाख की लागत से लगाएं गए ट्यूबलर पोल और इलईडी को औपचारिक तौर पर शुरू करने के निर्देश सीएमओ ए. के. हालदार को दी है। मंत्री श्री डहरिया ने कहा कि, स्ट्रीट लाइट शहर की नागरिकों की सुविधा के लिए लगाया गया है। जिसका लोकार्पण तो बाद में भी किया जा सकता है। मंत्री श्री डहरिया ने कहा कि, नागरिकों को सुविधाएं देना सरकार की जिम्मेदारी है।

लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दिया जाएगा। बता दें कि, वर्तमान नगर पालिका परिषद के सभापति एवं पार्षदों ने 14वें वित्त की1 करोड़ 59 लाख रुपये से नेशनल हाईवे पर ट्यूबलर पोल और एलईडी लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित किया था।

Exit mobile version