कार में प्रेस लिखाकर कर रहा था तस्करी, डेढ़ लाख के गांजा के साथ एक गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। आरंग पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से अवैध रूप गांजा का परिवहन करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह का सदस्य को गिरफ्तार कर लगभग डेढ़ लाख रूपए का गांजा जब्त किया है। आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने बताया कि रायपुर एसएसपी अजय यादव, एएसपी ग्रामीण तारकेश्वर पटेल और सीएसपी एलसी मोहिले के मार्गदर्शन में स्थानीय पुलिस लगातार क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

इसी क्रम में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर आरंग-राजिम रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास एक महाराष्ट्र पासिंग के स्विफ्ट कार क्रमांक एमएच 03 जेड 8319 को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान कार से 11 पैकेट में रखे 28 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया। मामले में पुलिस ने सोनपुर जिला छपरा बिहार निवासी कार चालक प्रभात सिंह पिता जयप्रकाश सिंह (25) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रभात धमतरी से उत्तर प्रदेश में चित्रकूट में गांजा खपाने के लिए ले जा रहा था। इसके पहले भी वह गांजा का परिवहन कर चुका है।

Exit mobile version