धनतेरस के पहले गिरे कीमती धातुओं के दाम, सोना 850 तो चांदी 400 रुपये हुआ सस्ता

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से धनतेरस के पहले दोनों कीमती धातुओं में गिरावट आ रही है। बीते दो दिनों में सोना 850 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, चांदी की कीमतों में 400 रुपये की गिरावट आ गई है। रायपुर सराफा बाजार में मंगलवार को सोना 62,350 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) रहा और चांदी 72,900 रुपये प्रति किलो रही।

सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। त्योहारी सीजन में सराफा संस्थानों में खरीदारी जोर पकड़ती जा रही है और शुभ दिनों के लिए अभी से बुकिंग की जा रही है। दाम गिरने के बाद से तो शुभ दिनों के लिए बुकिंग ज्यादा बढ़ गई है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि धनतेरस के पहले ही कीमतों में गिरावट आना कारोबार के लिए शुभ संकेत है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा कारोबार की उम्मीद है।

सराफा संस्थानों में पारंपरिक के साथ नए फैशनेबल गहनों के कलेक्शन उपलब्ध हैं। उपभोक्ताओं द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है। सराफा संस्थानों में सोने, चांदी तथा डायमंड के अलग-अलग काउंटर बनाए गए है और शुभ दिनों की बुकिंग के लिए भी अलग से काउंटर तैयार है।

संस्थानों में गहनों की बनवाई में विशेष छूट दी जा रही है। डायमंड गहनों की बनवाई में ज्यादा छूट है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि उपभोक्ताओं को हमेशा इसका इंतजार रहता है।

इस वर्ष गोल्ड लोन की भी मांग बढ़ी है। बैंकों के साथ फाइनेंस कंपनियों द्वारा गोल्ड लोन आफर भी दिया जा रहा है। आसानी से गोल्ड लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस वर्ष 10 महीने में ही प्रदेश में 300 करोड़ से ज्यादा का गोल्ड लोन दिया जा चुका है।

Exit mobile version