चाकूबाजी के 5 फरार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। रतनपुर पुलिस ने बीते 5 नवम्बर की शाम रतनपुर दुलहरा तालाब के पास हुए चाकूबाजी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और बलवा का मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

रतनपुर कहरापारा निवासी नितेश कहरा गत 5 नवम्बर की शाम अपने दोस्तो उद्धव बरिहा, संजय सिदार, उदित आर्मो के साथ दुलहरा तालाब पार्टी करने गया था। वे लोग आपस में गाली गलौच और हंसी मजाक कर रहे थे।

तभी वहां पार्टी कर रहे दूसरे गुट के युवाओं ने गाली क्यों दे रहे हो कहकर उद्धव व उनके साथियों के साथ गाली गलौच व मारपीट करते हुए उदित के पेट व सीने पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद घायल उदित को तत्काल रतनपुर अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने बिलासपुर रिफर कर दिया।

घायल युवक के दोस्तों ने की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिंघरी के आरोपी दुर्गेश कुमार साहू व लोकेष कुमार कोशले सरकण्डा बंगालिपारा के राजू यादव, सरकण्डा माताचौरा के अरविंद कौशिक और सरकण्डा जोरापारा के पंकज साहू को हत्या और बलवा के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version