रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर पुलिस आरक्षक के साथ दुर्व्यवहार कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरडीए कॉलोनी के पास स्थित चौक की है जहां पॉइंट मिलने पर पहुँचे आरक्षक विनय सिंह ने मौके पर पहुँच सूचक से जानकारी ली जिस पर सूचक ने बताया कि अज्ञात 4 युवक चाकू लेकर शराब के नशे में गाली-गलौच कर रहे है.
इस पर पास ही में खड़े रेम्बो बाघ, दिलीप साहू व सागर से पूछताछ करने पर वह भड़क गए और आरक्षक की वर्दी का कलर पकड़ वर्दी को फाड़ते हुए मारपीट व गाली-गलौच करने लगे। विनय ने बताया कि आरोपियों ने चालक के साथ भी दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कढउ की धारा 332,186, 294, 506बी, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।