PRSI राष्ट्रीय सम्मेलन: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ के 5 विभूतियों को ‘प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़’ सम्मान से किया सम्मानित

रायपुर. पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) के 46वें राष्ट्रीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ की 5 प्रमुख हस्तियों को ‘प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़’ सम्मान से नवाजा गया. इस अवसर पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने इन विभूतियों के सम्मान को PRSI का सम्मान बताते हुए इन्हें छत्तीसगढ़ की धरोहर निरूपित किया. इस दौरान पर्सी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजीत पाठक, महासचिव पी एल के मूर्ति, रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉक्टर शाहिद अली प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

बता दें, छत्तीसगढ़ में पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया का यह पहला राष्ट्रीय अधिवेशन है. इन विभूतियों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट कार्यों और महत्वपूर्ण भूमिका के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है.

Exit mobile version