PSC की परीक्षा स्थगित: 175 पदों पर होनी थी मुख्य परीक्षा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर देखते हुए PSC की मुख्य परीक्षा रद्द कर दी गयी है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सचिव ने उस बाबत आदेश जारी कर दिया है। हालांकि ये परीक्षा कब होगी, इस बारे में कोई तारीख अभी तय नहीं की गई है, लेकिन PSC ने अपने बयान में कहा है कि परीक्षा की तिथि की सूचना 15 दिन पहले अभ्यर्थियों को भेज दी जाएगी।

आपको बता दें कि CGPSC ने इस बार 175 पदों पर विज्ञापन जारी किया था। जिसके बाद प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। प्रारम्भिक परीक्षा के परिणाम के बाद 6 अप्रैल को मुख्य परीक्षा की तारीख तय की गई थी। PSC ने 18, 19, 20, 21 जून को परीक्षा की तारीख तय की थी। कोरोना की वजह से अब उन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।

Exit mobile version