उत्कृष्ट कार्य के लिए जनसम्पर्क के वाहन चालक तुलाराम पुरस्कृत

Chhattisgarh Crimes

महासमुन्द। आज 15 अगस्त को आजादी के 75 वर्ष पूरा होने और 76 वां स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में जिला जनसम्पर्क कार्यालय में कार्यरत वाहन चालक तुलाराम गायकवाड़ को उनके उत्कृष्ट कार्य सम्पादित करने पर संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चंद्राकर ने आज मंच से पुरस्कृत किया।

इस दौरान कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल, सीईओ एस. आलोक, वन मंडलाधिकारी पंकज राजपूत सहित अपर कलेक्टर ओ.पी. कोसरिया, अतिरिक्त कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, जनसम्पर्क अधिकारी शशिरत्न पाराशर,  हेमनाथ सिदार, अधिकारी-कर्मचारी सहित मीडियाकर्मी भी उपस्थित थे। श्री गायकवाड़ को जनसम्पर्क संचालनालय के अधिकारियों द्वारा भी बधाई दी गई।

तुलाराम गायकवाड़ 2 जुलाई 2011 से जनसम्पर्क विभाग में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। वे लगभग 11 साल से धूप, बारिश की परवाह किए बिना राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रीगणों एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के समाचार फोटो कव्हरेज के लिए कार्यालय के अधिकारी और फोटोग्राफर एवं पत्रकारों को कार्यक्रम स्थल तक सकुशल और सुरक्षित लाने ले जाने का काम को बखूबी निभा रहे है। वे अपनी पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कार्यों का दायित्व निभाते आ रहे हैं। उनके इस 11 साल की सेवा को देखते हुए आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Exit mobile version