डॉ. पीयूष देवांगन लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में एमडी मेडिसिन के पद पर कार्यरत है। वहीं पर उनकी गायनकोलॉजिस्ट पत्नी डॉ. श्रुति देवांगन भी पदस्थ हैं। डॉ. पीयूष ने बताया कि आग लगने की घटना 11 मार्च की सुबह 4 से 4.30 बजे के करीब हुई है।
उन्होंने बताया कि घर में उनके रिटायर्ड हेडमास्टर पिता पोषण लाल देवांगन, पीडब्ल्यूडी से रिटायर मां कमला देवांगन, वे खुद, पत्नी और दो साल की बच्ची मृदा सोए हुए थे। अचानक उन्हें कुछ जलने की दुर्गंध आई। उन्होंने देखा कि घर में आग लगी है। डॉ. पीयूष ने तुरंत सभी को जगाया और घर के बाहर भागे।बाहर आकर देखा कि आग घर को पूरी तरह से घेर चुकी थी। इसके बाद उन्होंने डायल 112 और अग्निशमन विभाग दुर्ग में फोन किया। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली उन्होंने एक दमकल गाड़ी के साथ टीम को भेजा। फिर पता चला की आग बड़ी है। इसके बाद उन्होंने दूसरी दमकल को वहां भेजा और खुद मौके पर गए।आग लगने से घर का बड़ा नुकसान
डॉ. पीयूष के मुताबिक आग से उनके घर का सारा सामान जल गया है। घर में खड़ी नई नेक्सॉन कार सहित तीन स्कूटी और एक पल्सर बाइक और चार एसी सहित लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई FIR
डॉ. पीयूष ने कहा कि उनके घर में ऑटो ट्रिप का सिस्टम लगा है। इससे यदि बिजली सप्लाई में कोई फाल्ट होता है तो ऑटो ट्रिप हो जाता है। उन्होंने आशंका जताई है कि आग शार्ट सर्किट से नहीं बल्कि किसी के द्वारा लगाई गई है। उन्होंने पुलगांव थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। पुलगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दुर्ग विधायक आवास से कुछ दूर पर स्थित है घर
डॉ. पीयूष देवांगन का घर विद्युत नगर में दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव के घर से कुछ दूरी पर स्थित है। वह एरिया काफी सिक्योरिटी वाला है। फिलहाल, पुलिस कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।