पुनिया ने महंगाई को भाजपा सरकार प्रायोजित आपदा बताया, कहा- कुछ उद्योगपतियों के लिए ही केंद्र की योजनाएं

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। महंगाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया गुरुवार को कहा, मोदी सरकार की अकर्मण्यता और मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण देश की जनता महंगाई से परेशान है। नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से रोजमर्रा के सामानों की कीमत दोगुनी हो गयी है। महंगाई, देश की जनता पर मोदी सरकार प्रायोजित आपदा है।

कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत में पुनिया ने कहा, PM नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की प्राथमिकता में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, आम आदमी है ही नहीं। मोदी सरकार ने इनको राहत देने के लिये कभी कोई योजना नही बनाई। मोदी सरकार ने चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिये योजना बनाया उसका क्रियान्वयन किया। पुनिया ने कहा, देश में दालों और खाद्य तेल कारोबार में 70% हिस्सेदारी सिर्फ अडानी समूह की है। देश में उत्पादित कोयले पर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष एकाधिकार अडानी का है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला आदि मौजूद रहे।

बिना सोच विचार किये नोटबंदी लागू किया गया। दुष्परिणाम यह हुआ देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गयी। उद्योग धंधे, व्यापार चौपट हो गये जो आज तक नहीं सुधरे। कई स्लैब में जीएसटी लागू की गई। इसके चलते अनेक वस्तुओं पर अतार्किक करारोपण किया एवं वस्तुओं के दाम बढ़ गये। असंगत करारोपण, बेतहाशा एक्साइज ड्यूटी के कारण डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े जो महंगाई को बढ़ाने में बड़ा कारण बना। निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने वाली नीति के कारण सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां हतोत्साहित हुई और महंगाई बढ़ी। मोदी सरकार पड़ोसी राज्यों से बेहतर तालमेल बनाने में असफल साबित हुई। जिसके कारण पड़ोसी देशों से आने वाली महत्वपूर्ण सामग्रियों के दाम बढ़े, महंगाई बढ़ी।

Exit mobile version