महतारी वंदन योजना पर सवाल कांग्रेस की महिला विरोधी मानसिकता : चंदूलाल साहू

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर/ मैनपुर मे आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं मां गायत्री मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने सोमवार को राज्य शासन की नवीनतम महतारी वंदन योजनान्तर्गत आवेदन प्राप्त करने के लिए आयोजित शिविरों का जायजा लिया और शिविरों में योजना से लाभान्वित होने उत्साहित महिलाओं की अधिकाधिक संख्या को देखते हुए व्यवस्थित ढंग से आवेदन प्राप्त करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।

इस दौरान मातृ शक्तियों में योजना से लाभान्वित होने के लिए गजब का उत्साह देखा गया। इन शिविरों में बड़ी संख्या में पहुंची माताएं-बहनें कतारबद्ध होकर आवेदन भरने की प्रक्रिया पूरी करते हुए दिखाई दीं वहीं कुछ महिलाएं अपनी बारी का इंतजार करते परिलक्षित हुए। पूर्व सांसद श्री साहू ने ग्राम पंचायत जिड़ार के पंचायत भवन में स्वयं बैठकर महिलाओं का फार्म भी भरा कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित महिलाओं ने केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश के विष्णुदेव सरकार को महिला सशक्तिकरण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि महतारी वंदन योजना मोदी की गारंटी का एक प्रमुख वादा था, जिसे विष्णुदेव सरकार पूरा कर रही है, इससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा इस योजना अंतर्गत शादीशुदा महिलाओं को 12 हजार रुपये सालाना देने का वादा किया गया था।

प्रदेश में महतारी वंदन योजना शुरू हो गई है योजना शुरू होने से प्रदेश की माताएं बहुत खुश है। अब जल्द ही महतारी वंदन योजना के तहत हर माह पात्र हितग्राहियों को एक हजार रुपये मिलना शुरू हो जाएगा। राज्य के बजट में इसके लिए प्रावधान किया है। उन्होने आगे कहा कि प्रदेश की महिलाए, माताएं, शक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ रही है। पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा महतारी वंदन योजना पर सवाल खड़े करना निश्चित तौर पर उसकी महिला विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है खुद कांग्रेस सरकार ने कभी भी महिलाओं को आगे आने का अवसर नही दिया महिलाओं पर अत्याचार कांग्रेस सरकार के शासन काल में हावी था आज महतारी वंदन योजना का विरोध करने वाली कांग्रेसी इस योजना का फायदा उठाने फार्म भरकर जमा कर चुके है।

इस दौरान पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने उपस्थित महिलाओं को अधिकाधिक संख्या में महतारी वंदन योजना का लाभ लेने अपील किया। महिलाओं से कहा कि शासन की यह बहुत अच्छी योजना है, सभी पात्र मातृ शक्तियों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा श्री साहू ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के महतारी वंदन योजना अंतर्गत किये जा रहे कार्य की सराहना भी किया है। इस दौरान पूर्व सांसद चंदूलाल साहू के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष मैनपुर दुलार सिन्हा, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रामस्वरूप साहू, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश कश्यप, जिला मंत्री तुलसी राठौर, महामंत्री पुलस्त शर्मा, दिनेश सचदेव, मनोज निर्मलकर, सहदेव सिन्हा, श्रवण विश्वकर्मा, कमल यादव, भागवत बाजपेयी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी सिन्हा, गायत्री ठाकुर सहित ग्रामीण महिला बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Exit mobile version