मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, पीड़ित छात्र ने मेल भेजकर अफसरों को बताया पूरी कहानी

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। रैगिंग के शिकार छात्र ने इसकी शिकायत दिल्ली एंटी रैगिंग सेल से किया है। भेज गए मेल में पीड़ित छात्र ने रैगिंग की पूरी कहानी अफसरों को बताया है। जिसके बाद इस मामले में जांच के आदेश दिए है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित जूनियर छात्रों ने 6 सीनियर छात्रों के खिलाफ लिखित में शिकायत की है। खुलासा किया है कि कॉलेज के 62 जूनियर छात्रों के साथ 8 अगस्त को रैगिंग ली गई थी। इस दौरान कमरे में बंद कर पिटाई भी की। वहीं जिन 6 सीनियर छात्रों के नाम सामने आए हैं वे 2016 बैच के दो और 2018 बैच और 2017 बैच के दो छात्र शामिल है। जगदलपुर मेडिकल कॉलेज ने भी मामले में रिपोर्ट भेजी है। डीन US पैकरा ने इसकी पुष्टि की है।