रायगढ़ कलेक्टर का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसे की मांग, कलेक्टर ने दर्ज कराई एफआईआर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में प्रतिदिन ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। नए-नए तरीकों से ठगों ने लोगों को अपने झांसे में ले रहे हैं, लेकिन इन तमाम कारनामों के लिए धोखेबाज बड़े नामों का सहारा ले रहे हैं. अभी तक पुलिस अफसरों को निशाने पर लेने वाले शातिर ठगों ने अब रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बना दी है. इसके जरिए ठग लोगों से रुपए भी मांग रहे हैं. मामला सामने आने के बाद आईएएस अफसर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह के नाम से सोशल मीडिया पर कुछ लोगों से रुपए मांगे गए. संदेह होने पर इसकी जानकारी कलेक्टर को दी गई तो मामला सामने आया. इसके बाद उन्होंने खुद आगे आकर लोगों को इस फ्रॉड के बारे में बताया है. उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट पर जानकारी दी है कि कुछ लोग उनके नाम से रुपए मांग रहे हैं.

रायगढ़ कलेक्ट अफसर भीम सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है, दोस्तों, मेरी फर्जी प्रोफाइल किसी ने बना ली है और कुछ लोगों से रुपए की मांग कर रहे हैं. मैंने इसको रिपोर्ट किया और पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है. आगे उन्होंने लिखा है कि कोई भी आपसे किसी भी कारण रुपए मांगे तो उस पर विश्वास न करें.