दुर्ग रेलवे स्टेशन में वेंडरों ने कमर्शियल स्टॉफ से मारपीट के बाद विधायक को बुलाया, वोरा रेलवे स्टेशन पहुंचे

Chhattisgarh Crimes

रायपुर/ दुर्ग. दुर्ग रेलवे स्टेशन में दो दिनों पहले वेंडरों ने कमर्शियल स्टॉफ के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर जीआरपी थाने में दर्ज कर ली गई है. लेकिन अब इस मामले में विधायक अरूण वोरा की भी इंट्री हो गई है. अरूण वोरा वेंडरों की शिकायत के बाद रेलवे स्टेशन पहुंचे है. जहां कमर्शियल विभाग के अधिकारियों के साथ उनकी मीटिंग जारी है. बता दें कि रायपुर रेल मंडल के दुर्ग रेलवे स्टेशन में अवैध वेंडरों की फौज नजर आती है.

पिछले दिनों वैध और अवैध वेंडरों ने मिलकर कमर्शियल विभाग के स्टॉफ के साथ जमकर मारपीट की थी, जिसके बाद विभिन्न धाराओं के तहत जीआरपी दुर्ग में अपराध दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. लेकिन अब अरूण वोरा वेंडरों के कहने पर रेलवे स्टेशन पहुंचे है, जहां उनकी मीटिंग जारी है.

Exit mobile version