रेलवे चलाता रहेगा ये स्‍पेशल ट्रेनें, त्योहार स्पेशल के नाम पर हुई थी शुरू

रायपुर। भारतीय रेलवे (Indian Railways) के पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) जोन के स्टेशनों से कोरोना काल के बीच चल रही सहरसा से सियालदह, दरभंगा से अमृतसर, रक्सौल से हावड़ा, काठगोदाम से हावड़ा, सहरसा से पटना और जयनगर से सियालदह के लिए स्पेशल ट्रेनें अब अगले आदेश तक चलना जारी रहेंगी.

विस्तार हुई स्‍पेशन ट्रेनों की सूची यहां देखें 

03169 – सियालदह से सहरसा वाया पूर्णियां, बनमंखी मंगल एवं गुरुवार को 01 दिसंबर से अगले आदेश तक चलेगी
03170 – सहरसा से सियालदह वाया पूर्णियां, बनमंखी, बुधवार एवं शुक्रवार को 02 दिसंबर से अगले आदेश तक चलेगी
03163 – सियालदह से सहरसा वाया मानसी, सोम, बुध, शुक्र, शनि,रवि को 02 दिसंबर से अगले आदेश तक चलेगी
03164 – सहरसा से सियालदह वाया मानसी, रवि, सोम, मंगल, गुरू, शनि को 03 दिसंबर से अगले आदेश तक चलेगी
03019 – हावड़ा से काठगोदाम एक्सप्रेस (प्रतिदिन) 01 दिसंबर से 31 दिसंबर
03020 – काठगोदाम से हावड़ा (प्रतिदिन) 03 दिसंबर से 02 जनवरी 2021
03021 – हावड़ा से रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस (प्रतिदिन) 01 दिसंबर से 31 दिसंबर
03022 – रक्सौल से हावड़ा (प्रतिदिन) दिनांक 02 दिसंबर से 01 जनवरी 2021 तक
03185 – सियालदह से जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस (प्रतिदिन) दिनांक 01 दिसंबर से 31 दिसंबर तक
03186 – जयनगर से सियालदह (प्रतिदिन) 02 दिसंबर से 01 जनवरी 2021 तक
02567/02568 – सहरसा से पटना (प्रतिदिन) 01 दिसंबर से 31 दिसंबर तक
05284/05283 – मनिहारी से जयनगर (प्रतिदिन) 01 दिसंबर से 31 दिसंबर तक
05211/05212 – दरभंगा से अमृतसर सप्ताह में 05 दिन 01 दिसंबर से 31 दिसंबर तक यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए धीरे धीरे रेलवे महत्वपूर्ण ट्रेनों को चलाने का निर्णय ले रहा है. सूत्र बताते हैं कि 01 जून से दिल्ली सहित अन्य जगहों के लिए चल रही ट्रेनों का भी विस्तार कर दिया गया है. समस्तीपुर रेलमंडल के डीसीएम प्रसन्न कुमार ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों के  परिचालन की तिथियों में विस्तार किया गया है.

Exit mobile version