रायपुर सीजेएम कोर्ट ने कालीचरण की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुई धर्म संसद में महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी कालीचरण को सोमवार को रायपुर की सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से काेर्ट ने 14 दिन न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। वहीं दूसरी ओर कालीचरण के ओर से हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई है।

j

बता दें कि रायपुर के टिकरापारा थाने के अलावा महाराष्ट्र के ठाणे में भी विवादित टिप्पणी पर मामला दर्ज है। जिस पर प्रोडक्शन वारंट में लेकर गई थी, इसके बाद न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कर दिया गया। कालीचरण के खिलाफ महाराष्ट्र में भी कई मामले दर्ज हैं।

Exit mobile version